डेंगू नियंत्रण अभियान के लिए कार्यशाला

WhatsApp Channel Join Now
डेंगू नियंत्रण अभियान के लिए कार्यशाला


हरिद्वार, 9 जुलाई (हि.स.)। मानसून शुरू होने के साथ ही डेंगू नियंत्रण अभियान के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में निगम के डेंगू वॉलियंटर एवं आशा सहयोगिओं को डेंगू की रोकथाम, लार्वा उन्मूलन और जागरूकता के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और निर्देश दिए गए।

जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि बुधवार से आशा कार्यकर्ता और डेंगू वॉलियंटर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। वॉलियंटर और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को सप्ताह में दो बार घर व आसपास जमे पानी को साफ करने की सलाह देंगे। इससे लार्वा के पनपने की आशंका कम होगी। नगर निगम की टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सोर्स रिडक्शन का कार्य करेंगे।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरुण मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के मध्य बेहतर समन्वय के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी। दोनों विभागों के फील्ड कर्मी आपसी समन्वय से डेंगू की रोकथाम के लिए कार्य करेंगे। लार्वा साइट उन्मूलन और जनजागरूकता इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से वेक्टर इंस्पेक्टर चंद्रमोहन कंसवाल, सुमित रंजन सक्सेना, उषा बिष्ट, रेखा धीमान, मीनाक्षी, लक्ष्मी चौहान, सुनीता कश्यप, मालविका चौहान, कृति सक्सेना, राखी बिष्ट, सुनीता प्रजापति आदि मौजूद रहे।

समरससमरससमरस

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story