पत्रकार गोष्ठी का आयोजन
गोपेश्वर, 16 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर गुरुवार को जिला सूचना विभाग चमोली की ओर पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के युग में मीडिया विषय पर चर्चा की गई। गोष्ठी में पत्रकारों की ओर से कृत्रिम मेधा से मीडियाकर्मियों को मिली सुविधा और चुनौतियों के विषय में चर्चा की गई। गोष्ठी में चर्चा के दौरान वक्ताओं ने कृत्रिम मेधा का उपयोग संवेदनशीलता और तथ्यों के साथ करने की बात पर जोर दिया।
सूचना विभाग कार्यालय चमोली में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट ने किया। उन्होंने कहा कि जहां कृत्रिम मेघा की मदद से बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं इस तकनीकी विधा में संवेदनशीलता न होने की चुनौती बनी हुई है। उन्होंने कहा कि तेजी से समाचारों के प्रसारण की चुनौती से पार पाने के लिए इस मेधा का उपयोग करना कई बार तथ्य विहीन सूचनाओं के प्रसारण की चुनौती बनी हुई है। ऐसे में जमीनी मीडियाकर्मियों को संवेदनशीलता और तथ्यात्मकता के साथ कृत्रिम मेघा के उपयोग की आवश्यकता है। वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश भट्ट ने कहा कि कृत्रिम मेधा के उपयोग से मीडिया कर्मियों की समाचारों की रचनात्मकता प्रभावित हुई है। साथ ही तकनीक के माध्यम शोध और अध्ययन की प्रवृत्ति भी प्रभावित हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।