उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में लैटेक्स कार्यशाला: शिक्षकों और शोध छात्रों को मिला प्रशिक्षण
हल्द्वानी, 30 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और आईआईटी बॉम्बे के स्पोकन ट्यूटोरियल ने शिक्षकों और शोध छात्रों के लिए लैटेक्स पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। मुख्य वक्ता आकांशा सैनी और डॉ. अनिल कुमार गौतम ने 21वीं सदी की शिक्षण डिजाइन और वैज्ञानिक लेखन में लैटेक्स के उपयोग पर जानकारी दी। विश्वविद्यालय और स्पोकन ट्यूटोरियल के बीच एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओम प्रकाश नेगी ने गुणवत्तापूर्ण शोध पत्र, इकाई लेखन, थीसिस व अन्य शैक्षिक दस्तावेज तैयार करने में लैटेक्स के व्यावहारिक क्रियान्वयन व उपयोग के बारे में बताया।
कंप्यूटर विज्ञान विध्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर जीतेंद्र पांडे के द्वारा अध्यक्षीय का संबोधन दिया गया। कार्यशाला का मंच संचालन डॉ. बालम सिंह दफौटी के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट व डाॅ. आशुतोष भट्ट द्वारा दिया गया।
कार्यशाला में डॉ. नीलिमा बुधानी, डॉ. शिल्पा गुणवंत, ललिता बिष्ट, आशीष जोशी, हिमानी साह, रिया गिरी व विश्वविद्यालय के शिक्षक और शोधार्थियाें ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।