जिला मुक्केबाजी संघ ने किया जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

जिला मुक्केबाजी संघ ने किया जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
जिला मुक्केबाजी संघ ने किया जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन


हरिद्वार, 12 दिसम्बर (हि.स.)। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ और जिला युवा कल्याण विभाग की और से भल्ला स्टेडियम में जिला स्तरीय बाॅक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री के उत्तराखंड को खेल प्रदेश बनाने के स्वप्न को साकार करने में पहल करते हुए जिला मुक्केबाजी संघ द्वारा भल्ला स्टेडियम में बाॅक्सिंग रिंग व अन्य सुविधाएं स्थापित कर शहर के बच्चों को मुक्केबाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही बाॅक्सिंग रिंग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2024 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए एक अलग प्रशासकीय टीम का गठन किया है, जो सभी जिलों में खेलों के लिए प्रबंधन और विकास में सहयोग कर रही है।

प्रतियोगिता में 51 किलो भार वर्ग का सेमीफाइनल आकांक्षा और नमन सिंह, मयंक व राम आशीष के बीच में खेला गया, जिसमें विजेता नमन सिंह और मयंक राय रहे। फाइनल मयंक और नमन के बीच हुआ। इसमें मयंक विजेता रहे। 54 किलो भार वर्ग में प्रतीक्षा चौधरी और 44 किलो भार वर्ग में शुभेच्छा भटनागर विजेता रही।

इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे, समाजसेवी अमित सैनी, डा.अनु, विश्वास सक्सेना, प्रसन्न त्यागी, मिनी पुरी, सचिव नवीन चौहान, नवीन ठाकुर, अश्विनी और किशन माहर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story