निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन


हरिद्वार, 27 मई (हि. स.)। रानीपुर मोड स्थित आस्था मेडिकल पर निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डा.रोहित कुमार ने ढाई सौ से अधिक मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में रोगियों की ईसीजी, शुगर व अन्य जांच भी निःशुल्क की गई।

डा.रोहित कुमार ने मरीजों को गर्मी के मौसम में अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में खानपान पर विशेष सतर्कता बरतें। हल्का भोजन करें। हृदय रोग से बचने के लिए धूम्रपान बिल्कुल नहीं करें। डा.रोहित कुमार ने कहा कि उम्र बढ़ाने के साथ दिल की बीमारियों का खतरा अधिक हो जाता है। विशेषकर मोटापे पर नियंत्रण के साथ जंक फूड खाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से योग एवं व्यायाम करें। किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें। तरुण शर्मा ने बताया कि आगे भी इसी तरह के निःशुल्क चिकित्सा कैंप निरंतर जारी रहेंगे। तरुण शर्मा, कैलाश, कमल, दिव्या, प्रिया, प्रदीप, हरिओम, रोहित आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story