अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


हल्द्वानी, 01 अगस्त (हि.स.)। गिरिजा बुटीक एवं महिला विकास संस्था द्वारा गुरुवार को मुखानी स्थित एनएस टेक्नोलॉजी संस्थान में अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अंगदान के महत्व को समझाया गया।

कार्यक्रम में नैनीताल नाबार्ड डीडीएम मुकेश बेलवाल ने मरणोपरांत अंगदान हेतु युवाओं को प्रेरित किया। इस दौरान मेडल व सर्टिफिकेट के माध्यम से 15 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष गीता सत्यवली, एन एस टेक्नोलॉजी के संस्थापक संतोष जोशी, सोनाली, नैनीताल डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक से अंजनी उप्रेती व अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story