ऑपरेशन सद्भावना की पहल के तहत सामुदायिक विकास कार्यक्रम शुरू

ऑपरेशन सद्भावना की पहल के तहत सामुदायिक विकास कार्यक्रम शुरू
WhatsApp Channel Join Now
ऑपरेशन सद्भावना की पहल के तहत सामुदायिक विकास कार्यक्रम शुरू


ऑपरेशन सद्भावना की पहल के तहत सामुदायिक विकास कार्यक्रम शुरू


ऑपरेशन सद्भावना की पहल के तहत सामुदायिक विकास कार्यक्रम शुरू


पिथौरागढ़, 16 मार्च (हि.स.)। ऑपरेशन सद्भावना की पहल के अन्तर्गत कुमाऊं स्काउट्स को सुदूरवर्ती ग्राम बालिंग को परिवर्तनकारी पहल प्राप्त हुई। ऑपरेशन सद्भावना के तहत एक महत्वपूर्ण पहल में भारतीय सशस्त्र बलों (कुमाऊं स्काउट्स) ने तहसील-धारचूला जिला-पिथौरागढ़ के ग्राम बालिंग में एक व्यापक सामुदायिक विकास कार्यक्रम शुरू किया।

इस परियोजना का उद्देश्य सद्भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय समुदाय के लोगों का उत्थान करना है, जिसमें स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा एवं बुनियादी ढांचे के विकास पर आधारित गतिविधियों की श्रेणी शामिल है। इस पहल के मुख्य आकर्षण का केन्द्र में चिकित्सा और पशुचिकित्सा के शिविरों का आयोजन एवं पुस्तकों, स्टेशनरी और शुद्ध जल मशीन का वितरण किया गया।

इस अवसर पर कर्नल अनिल प्रसाद, स्टेशन कमांडर धारचूला,कर्नल आरटी पवार, ओसी। 30 एमएफवीएच (पशुचिकित्सक अधिकारी),लेफ्टिनेंट कर्नल मोहन चंद्र, एससी, एसएम (2आईसी) कैप्टन करण भल्ला,कैप्टन अजय जोसेफ (चिकित्सा अधिकारी), ग्राम प्रधान श्रीमती भगवती देवी, सैकड़ों गांव वाले मौजूद रहे।

हिंदुस्थान समाचार/संतोष दारियल/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story