विधानसभा विशेष सत्र : विपक्ष ने स्वास्थ्य व शिक्षा पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा विशेष सत्र : विपक्ष ने स्वास्थ्य व शिक्षा पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की


देहरादून, 4 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत गर्मजोशी के साथ हुई। नेता प्रतिपक्ष ने सोमवार रात चौखुटिया के लोगों की गिरफ्तारी और लाठीचार्ज का आरोप लगाया था। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया अव्यवस्था, चिकित्सकों की कमी और उपकरणों कमी का मुद्दा उठाया है। इसका आज संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल ने जवाब देते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा दे दिया गया है। इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही अस्पताल में दो चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है।

संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल पर पलटवार करते हुए चौखुटिया विधायक मदन सिंह बिष्ट कहा कि यह झूठ का पुलिंदा है। सरकार स्वास्थ्य व शिक्षा पर श्वेत पत्र जारी करें। चौखुटिया विधायक ने कहा कि अस्पताल रेफर सेंटर बन गये हैं। बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला कहा कि 9 नवंबर को सरकार गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करें और राज्य का परिसीमन 2001 के आधार पर हो।

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल

Share this story