ऑपरेशन मुक्ति : 378 बच्चों का विद्यालयों में कराया दाखिला, 892 का सत्यापन

ऑपरेशन मुक्ति : 378 बच्चों का विद्यालयों में कराया दाखिला, 892 का सत्यापन
WhatsApp Channel Join Now
ऑपरेशन मुक्ति : 378 बच्चों का विद्यालयों में कराया दाखिला, 892 का सत्यापन


-वर्ष 2017 से अब तक 3981 बच्चों का स्कूलों में हुआ दाखिला

देहरादून, 06 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड पुलिस ’’ऑपरेशन मुक्ति’’के तहत भिक्षावृत्ति, बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए मार्च माह में 892 बच्चों का सत्यापन किया गया। इनमें से कुल 378 बच्चों का विद्यालयों में दाखिला कराया गया। वर्ष 2017 से अब तक 8562 बच्चों का सत्यापन और 3981 बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया गया है।

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक ’’ऑपरेशन मुक्ति’’ अभियान के तह प्रदेश भर में एक मार्च से लेकर 31 मार्च 2024 तक प्रदेश के सभी जनपदों में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से उक्त अभियान को चलाया गया। रेलवेज में भी एक टीम का गठन कर अभियान को चलाया गया। इस दौरान सम्बन्धित विभागों,स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया गया।

इस दौरान कुल 892 बच्चों का सत्यापन किया गया,इनमें से कुल 378 बच्चों का विद्यालयों में दाखिला कराया गया, जबकि अन्य बच्चों के विद्यालयों में दाखिला कराने की कार्यवाही प्रचलित है। अभियान के दौरान बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाने वाला कोई गैंग प्रकाश में नहीं आया। अभियान के दौरान बाल श्रम करते पाये गये 06 बच्चों को रेस्क्यू कर नियोजकों के विरुद्ध 02 अभियोग और भिक्षावृत्ति करते पाये गये 08 व्यक्तियों के विरुद्ध 02 अभियोग पंजीकृत कराये गये। वर्ष 2017 से अब तक 8562 बच्चों का सत्यापन किया जा चुका है और 3981 बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया गया है।

बच्चों को भिक्षा न दिये जाने के संबंध में विभिन्न माध्यमों से स्कूल-कॉलेजों,सार्वजनिक स्थानों, महत्वपूर्ण चौराहों, सिनेमाघरों, बस व रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं व जनता को जागरूक किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story