ओपन सोर्स इंटेलीजेंस कोर्स, हिमवीरों का किया उत्साहवर्धन

ओपन सोर्स इंटेलीजेंस कोर्स, हिमवीरों का किया उत्साहवर्धन
WhatsApp Channel Join Now
ओपन सोर्स इंटेलीजेंस कोर्स, हिमवीरों का किया उत्साहवर्धन


देहरादून, 28 फरवरी (हि.स.)। ओपन सोर्स इंटेलीजेंस के महत्वपूर्ण विषय पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की विभिन्न इकाईयों में पदस्थ हिमवीराें के लिए मुख्यालय उत्तरी सीमांत देहरादून में बुधवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की ओर से उत्तराखंड पुलिस के साथ समन्वयन से तीन दिवसीय कोर्स का सफल आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार ने ओपन सोर्स के क्षेत्र में वर्तमान समय व भविष्य में आने वाली चुनौतियों की जानकारी देने के साथ हिमवीरों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, कृष्ण कुमार, रंजीत सिंह राणा, जगत राम, बीवी तिवारी समेत उत्तराखंड पुलिस व भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारी थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story