हर ब्लॉक में खुलेंगे ओपन जिम : खेल मंत्री
देहरादून, 16 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के युवाओं को जल्द ही ओपन जिम को तोहफा मिलने वाला है। प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया है कि प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर ओपन जिम को लेकर विभाग की ओर से प्रस्ताव बना लिया गया है। जल्द ही इसका जिओ जारी कर भूमि चयन की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए हर ब्लॉक में ओपन जिम का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ओपन जिम खुलने से कई युवक-महिला मंगल दलों की मांग भी पूरी होगी।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि ओपन जिम खुलने से युवाओं को शहर या कहीं अन्यत्र जाने अथवा अनावश्यक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। इन ओपन जिमों में युवाओं को वह हर सुविधा मिलेगी, जो उन्हें जरूरत है। ओपन जिम बच्चे, युवा हो या बुजुर्ग, सभी के लिए स्वस्थ जीवन की राह आसान बनाएगी। जिम में एक वर्ष से लेकर बुजुर्ग तक को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।