एसपी ने गोचर में बनाये गये पंजीयन निरीक्षण केंद्र का लिया जायजा

एसपी ने गोचर में बनाये गये पंजीयन निरीक्षण केंद्र का लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now
एसपी ने गोचर में बनाये गये पंजीयन निरीक्षण केंद्र का लिया जायजा


गोपेश्वर, 17 मई (हि.स.)। चमोली के एसपी ने शुक्रवार को चमोली जिले के प्रवेश स्थान गोचर में बनाये गये पंजीयन निरीक्षण केंद्र का दौरा कर यहां पर तैनात कर्मियों को निर्देशित किया कि निर्धारित तिथि का पंजीकरण होने की स्थिति में ही यात्रियों तथा वाहनों को धाम में जाने दिया जाए।

उन्होंने कहा कि कतिपय यात्री वाहन बिना पंजीकरण के ही जनपद में आ रहे हैं, ऐसे वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाए। पंजीकरण के उपरान्त निर्धारित तिथि को ही बदरीनाथ धाम यात्रा पर आने के लिए कहा गया। साथ ही पंजीकरण निरीक्षण केन्द्र पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गये।

गौरतलब है कि वर्तमान समय में धामों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। धामों में व्यवस्थाएं सीमित होने के चलते यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए ऑन लाइन तथा ऑफ लाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। ताकि यात्री अपने पंजीकरण के बाद निर्धारित की गई तिथि पर धामों में पहुंचे और उन्हें असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story