नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों के केवल 4 विद्यार्थियों ने बनाया श्रेष्ठता सूची में स्थान

नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों के केवल 4 विद्यार्थियों ने बनाया श्रेष्ठता सूची में स्थान
WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों के केवल 4 विद्यार्थियों ने बनाया श्रेष्ठता सूची में स्थान


नैनीताल, 30 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं में नैनीताल जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों का परीक्षाफल बेहद चिंताजनक रहा है। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश के शीर्ष 25 स्थान प्राप्त करने वाले 165 मेधावी बच्चों में नैनीताल जनपद के केवल 20 मेधावी ही शामिल हैं। इंटरमीडिएट में शीर्ष 25 में शामिल 217 मेधावियों में नैनीताल जनपद के केवल 26 मेधावी शामिल हैं।

इनमें से नैनीताल जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों के मेधावियों की बात करें तो हाईस्कूल में नैनीताल जिला मुख्यालय के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की दो छात्राओं ने श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाया है। ममता बिष्ट ने 500 में से 476 यानी 95.2 फीसद अंक प्राप्त कर 22वीं और श्वेता आर्या ने 474 अंकों के साथ 23वीं रैंक प्राप्त की है। हरीश बिष्ट व दीपा बिष्ट की पुत्री ममता के हिंदी व गणित में 100 में से 100 अंक आये हैं, जबकि अंग्रेजी सहित अन्य चार विषयों में भी उनके 90 से अधिक अंक आये हैं।

आनंद प्रकाश व हेमा आर्या की पुत्री श्वेता के हिंदी व सामाजिक विज्ञान में 99 अंक आये हैं, जबकि इंटरमीडिएट में नैनीताल जनपद के गोविंद बल्लभ पंत राइंका खैरना के छात्र गौरव मेहरा व राइंका ताड़ीखेत के छात्र गौरव कुमार ने 13वीं व 23वीं रैंक प्राप्त की है। देवेंद्र सिंह व तारा देवी के पुत्र गौरव मेहरा के हिंदी में 99, रसायन विज्ञान में 98, गणित में 96, भौतिकी में 94 व अंग्रेजी में 90 अंकों के साथ 500 में से 470 यानी 94 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। वहीं गौरव कुमार के हिंदी में 96, अंग्रेजी में 95 व राजनीति विज्ञान में 93 अंकों के साथ 500 में से 460 यानी 92 फीसद अंक प्राप्त किये हैं।

जिला व मंडल मुख्यालय के अटल आदर्श विद्यालय की यह रही स्थिति

जिला व मंडल मुख्यालय स्थित शहीद मेजर राजेश अधिकारी राइंका नैनीताल के 13 विद्यार्थियों ने इस बार हाइस्कूल की बोर्ड परीक्षा दी थी। इनमें से भी 2 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गये हैं, जबकि केवल 2 विद्यार्थी ही प्रथम श्रेणी में, 5 द्वितीय एवं 4 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वालों में इशांक कुमार पुत्र राजेद्र कुमार निवासी हरिनगर के 500 में से 436 यानी 87.2 फीसद और लोकेश गैलाकोटी पुत्र भुवन सिंह गैलाकोटी के 500 में से 300 यानी ठीक 60 फीसद अंक आये हैं।

इंटरमीडिएट में भी इस इतिहास में ऐतिहासिक रहे विद्यालय के 21 में से 2 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं और 10 की प्रथम, 8 की द्वितीय व 1 की तृतीय श्रेणी आयी है। शीर्ष तीन विद्यार्थियों में नवीन आर्या पुत्र हरीश राम के 82.4, तुषार आर्या पुत्र मदन राम के 77.2 व लवलेश गैड़ा पुत्र पूरन गैड़ा के 71 फीसद अंक हासिल किये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story