ईको वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

ईको वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
WhatsApp Channel Join Now


ईको वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल


नई टिहरी, 03 मार्च (हि.स.)। छाम थाने के तहत ईको वाहन मैंसारी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इसमें सवार एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया है।

पुलिस की मीडिया सेल के अनुसार सुबह के वक्त पुलिस कंट्रोल रूम के 112 पर वाहन दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मयफोर्स मौके पर पहुंची। वाहन से एक मात्र सवार व्यक्ति विक्रम सिंह (49) पुत्र जोरा सिंह निवासी ग्राम लेगर्थ पोस्ट कमान्द थाना छाम जनपद टिहरी गढ़वाल को निकाला गया, जो बुरी तरह से घायल थे। परिजनों को भी घायल को लेकर सूचना देकर बुलाया गया है। दुर्घटना में व्यक्ति का बायां पांव बुरी तरह से टूटा गया है। यह वाहन बीती रात को उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ,जब यह व्यक्ति कमांद बाजार से अपने घर की ओर जा रहा था। धुंध और अंधेरे के कारण वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story