कार खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु

WhatsApp Channel Join Now
कार खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु


देवप्रयाग, 25 सितंबर (हि.स.)। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौलाधार के निकट बीती रात एक कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। कार सवार व्यक्ति दिल्ली से चमोली जा रहा था।

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे बछेलीखाल निवासी ग्रामीणों की ओर से धौलाधार के निकट एक वाहन के गिरने की सूचना दी गयी। जिस पर थाना प्रभारी रावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

तहसीलदार देवप्रयाग एसएस रावत भी घटना स्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी के अनुसार वाहन के सड़क से लगभग सौ मीटर नीचे अंधेरे में घनी झाड़ियों में गिरने से यह पता नही चल पा रहा था कि इसमें कितने लोग सवार थे। पुलिस को वाहन के निकट एक व्यक्ति मृत मिला। उसके पास मिले आधारकार्ड से उसकी पहचान सूरज मदान (37) पुत्र चरणजीत सिंह मदान निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई।

पुलिस की ओर से यहां चलाये गए सर्च अभियान में कोई अन्य व्यक्ति घटना स्थल पर नहीं मिला। पुलिस की ओर से बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों को सूचना दी गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story