देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
नैनीताल, 24 जून (हि.स.)। उत्तराखंड में चल रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अंतर्गत नैनीताल पुलिस ने एक व्यक्ति को देशी शराब के 240 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि यह गिरफ्तारी ताड़ीखेत इंटर कॉलेज के पास चेकिंग के दौरान की गयी।
यहां 53 वर्षीय खीमानंद पुत्र जगत राम निवासी थुवा ब्लॉक ताड़ीखेत थाना भवाली के कब्जे से देशी शराब के 240 पव्वों बरामद किए। आरोपित के विरुद्ध कोतवाली भवाली में आबकारी अधिनियम की धारा-60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।