अल्मोड़ा में खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, एक की मौत व दूसरा घायल

WhatsApp Channel Join Now

देहरादून, 30 जुलाई (हि.स)। अल्मोड़ा के भतरोजखान में एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली की भतरोजखान क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर वाहन गहरी खाई में गिर गया है। सूचना पर भिकियासैंण से एसडीआरएफ उपनिरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ एक टीम घटनास्थल पहुंची। एसडीआरएफ के जवानाें ने गहरी

खाई से दाे लाेगाें काे निकाला। दुर्घटना में तिमली, अल्मोड़ा निवासी मोहित कुमार पुत्र चंदन राम की माैक पर ही माैत हो गई। जबकि दिल्ली निवासी सुरेश कुमार पुत्र बहादुर राम को स्थानीय लोगों व जिला पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। टीम ने शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल

Share this story