बीएलओ को दिया मतदाता नामावली से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण

WhatsApp Channel Join Now
बीएलओ को दिया मतदाता नामावली से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण


गोपेश्वर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक सभागार में मंगलवार को बीएलओ को उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे की मौजूदगी में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतदाता सूची में नये मतदाताओं को जोड़ने और हटाने के बारे में जानकारी दी गई।

ब्लाॅक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में उप जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को प्रपत्र पत्र भरने संबंधी जानकारी दी और कहा कि मतदाताओं का सत्यापन का कार्य कर्तव्य निष्ठा से करें तभी लोकतंत्र में सभी के अधिकारों की सुरक्षा हो सकती है। मतदाता लोकतंत्र का मुख्य अंग है मतदाताओं का सत्यापन में लापरवाही न करें। इस दौरान विपिन बिष्ट ने मतदाता सूची में मतदाताओं जोड़ने और हटाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार हरिश चन्द्र पांडे, राजस्व निरीक्षक विपिनपाल गुसाई, राजस्व उप निरीक्षक मनोज बत्र्वाल, विजय कुमार, बीएलओ समन्वय राजेंद्र सेलवान आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

Share this story