सवा लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार, 23 नवम्बर (हि.स.)। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की है। लक्सर रायसी रोड से गिरफ्तार किए गए आरोपित उस्मान पुत्र शहीद निवासी खण्डजा कुतुबपुर के कब्जे से 12.60 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं सात सौ रुपये बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपित खुद भी स्मैक पीने का आदी है। स्मैक पीने व बेचने के लिए गांव के ही इकराम उर्फ भूरा से खरीदता है। पुलिस ने इकराम की तलाश शुरू कर दी है। बरामद स्मैक की कीमत सवा लाख रुपये बताई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।