सौ नशीले इंजेक्शनों के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सौ नशीले इंजेक्शनों के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार


हरिद्वार, 15 जुलाई (हि.स.)। नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत चेकिंग के दौरान कलियर थाना पुलिस ने एक नशा तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से नशे के 100 इंजेक्शन बरामद किए हैं।

पिरान कलियर पुलिस ने धनौरी रोड पीपल चौक के पास से चेकिंग के दौरान मुनव्वर पुत्र शमशाद निवासी नई बस्ती, पिरान कलियर को पकड़ा। उसके पास से 100 नशीले इंजेक्शन तथा 90 सिरिंज बरामद की।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक आमिर खान ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना पिरान कलियर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story