आरोपित को किया जिला बदर
हरिद्वार,16 अप्रैल(हि. स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर न्यायालय से प्राप्त आदेश के अनुपालन में आज मंगलौर कोतवाली पुलिस ने एक जरायम पेशेवर को ढोल बजाकर जिला बदर किया।
शराब तस्करी सहित अन्य आपराधिक मामलों में लिप्त सुशील कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी भगवानपुर चंदनपुर कोतवाली मंगलौर को ढोल बजाकर हरिद्वार बॉर्डर से बाहर कर जिला मुजफ्फरनगर भेजा गया और सख्त हिदायत दी गई कि तय सीमा के भीतर हरिद्वार जनपद में प्रवेश न करे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।