निकाली तिरंगा यात्रा,रोपा पौधा

WhatsApp Channel Join Now
निकाली तिरंगा यात्रा,रोपा पौधा


नैनीताल, 14 अगस्त (हि.स.)। डीएसबी परिसर में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस से पूर्व एनसीसी की 79वीं बटालियन और अधिष्ठाता छात्र कल्याण के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कुलपति प्रो. दीवान रावत ने किया। इस अवसर पर कुलपति ने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले सभी वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सलाम करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी से ही भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई है।

यात्रा के दौरान कुलपति ने एमएससी-वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों के साथ डीएसबी परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में अनार और नींबू के पौधे भी रोपे। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने ‘वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद, और भारत माता की जय के नारे लगाए। कार्यक्रम का संचालन अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने किया।

कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. आरसी जोशी, प्रो. पदम बिष्ट, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. गगनदीप, प्रो. किरण बरगली, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. हिमांशु लोहनी, दिव्य पांगती, डॉ. हृदयेश शर्मा, डॉ. दीपक मेलकानी, डॉ. मोहित रौतेला, स्वाति जोशी, शिवांगी रावत, स्वाति, फिजा, गणेश बिष्ट, आनंद रावत, विपिन, राजेंद्र ढैला, नंदा बल्लभ पालीवाल, डीएस बिष्ट सहित कई प्राध्यापक, शोध छात्र और बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story