पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर किया आभार प्रदर्शन

पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर किया आभार प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर किया आभार प्रदर्शन


देहरादून, 30 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार को नीत निरंतर नई ऊंचाई मिल रही है। डबल इंजन सरकार के प्रयासों से मंगलवार को बहु प्रतीक्षित पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा का शुभारंभ हो चुकी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि इस हवाई सेवा के शुरू होने से यहां स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसके माध्यम से सीमांत क्षेत्रों का पर्यटन भी और अधिक विस्तारित होगा जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने इस हेली सेवा के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार प्रकट किया है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर पर भी चर्चा की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story