शहीद भगत सिंह जयंती पर गऊ सेवकों ने रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
शहीद भगत सिंह जयंती पर गऊ सेवकों ने रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि


देहरादून, 28 सितंबर (हि.स.)। आजाद-ए-हिंद शहीद भगत सिंह की जयंती पर गऊसेवक जोगेंद्र राणा जोगी के नेतृत्व में गऊसेवकों ने शनिवार को स्व. बालकिशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक मुखानी हल्द्वानी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें रक्तदान करने आए 57 लोगों की जांच के बाद 45 लोगों ने रक्तदान कर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी।

गऊसेवक जोगेंद्र राणा ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए संघर्ष नहीं किया होता तो शायद ही हम इतनी जल्दी आजाद हो पाते। उनके आंदोलनों ने ही देश को संगठित किया और अंग्रेजों को भागने पर मजबूर किया। ऐसे महान क्रांतिकारी योद्धा की जयंती पर उनकी याद में गऊसेवकों ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story