पुलिस ने 12 वाहन किए सीज
Jan 2, 2026, 16:45 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
पौड़ी गढ़वाल, 02 जनवरी (हि.स.)। नए साल पर पुलिस ने जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए 12 वाहनों को सीज किया है।
एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि नए साल के पहले दिन जनपद के सभी प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों, पर्यटन स्थलों एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में कोटद्वार में छह व पौड़ी पुलिस ने एक को सीज किया है। साथ ही चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति कर पत्र परिवहन विभाग को भेजा गया है। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 81 वाहन चालकों का चालान किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

