पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ. रंगनाथन को किया याद
नैनीताल, 12 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों श्रृंखला के अंतर्गत सोमवार को शहीद मेजर राजेश सिंह अधिकारी केंद्रीय पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में पद्मश्री डॉ. एसआर रंगनाथन की 132 वीं जयंती के अवसर पर पुस्तकालय दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत को पुष्पगुच्छ एवं ‘फोल्कलोर ऑफ उत्तराखंड’ पुस्तक भेंट कर और डॉ. रंगनाथन के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि डॉ. रंगनाथन के जन्मदिन को पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में उन्हें “पुस्तकालय विज्ञान का जनक” भी कहा जाता है। उनके प्रमुख कार्यों में पुस्तकालय विज्ञान के पांच नियम, कोलन वर्गीकरण, वर्गीकृत कैटलॉग कोड, और पुस्तकालय प्रबंधन के सिद्धांत इत्यादि शामिल हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. युगल जोशी ने किया। इस अवसर पर डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, कार्यकारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ललित तिवारी, प्रो. दिव्या जोशी, डॉ. रितेश साह, प्रो. नीलू लोधियाल व डॉ. उमंग ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में एलडी उपाध्याय, हितेंद्र प्रसाद, राहुल शाह, मनोज कुमार, दीपा राणा, सोनी, हेम चंद्र, दीप तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।