संविधान दिवस पर अधिकारियों ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ, देश सेवा की राह पर एक और कदम

WhatsApp Channel Join Now
संविधान दिवस पर अधिकारियों ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ, देश सेवा की राह पर एक और कदम


गोपेश्वर, 26 नवम्बर (हि.स.)। चमोली जिले में संविधान दिवस के अवसर पर सभी सरकारी संस्थानों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारत के संविधान के प्रति सत्यनिष्ठा की शपथ ली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संविधान दिवस की बधाई दी और कहा कि हमें संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के साथ-साथ अपने मौलिक कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देश की एकता, अखंडता और प्रभुता की रक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। संविधान के प्रति सम्मान और निष्ठा रखते हुए शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता को बनाए रखना हमारा दायित्व है।इस मौके पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ संविधान की प्रस्तावना का पालन करने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली। इसके अलावा तहसील और ब्लाक मुख्यालयों पर भी संविधान को आत्मसात करने और उसका पालन करने की शपथ ली गई।ज्ञात हो कि हर साल 26 नवम्बर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन 1949 में भारत की संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अपनाया था, जिसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया था। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार और अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story