वीरचंद्र सिंह गढ़वाली व्याख्यान माला में दी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 21 दिसंबर (हि.स.)। राजेंद्र रावत राजू की 16वीं स्मृति में उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट की ओर से वीरचंद्र सिंह गढ़वाली व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुंदर लाल मुयाल ने की।

रविवार को नगरपालिका सभागार में आयोजित व्याख्यान माला में मुख्य गजेंद्र रौतेला ने असकोट- आराकोट की अपनी यात्रा के अनुभव साझा किए। समिति के सचिव नरेश चंद्र नौडियाल ने बताया कि 16वीं पुण्यतिथि पर राजेंद्र रावत राजू को याद किया जा रहा है। बताया कि वीरचंद्र सिंह गढ़वाली व्याख्यान माला के तहत विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं व लोगों को जागरूक करने काम करते है। कार्यक्रम के दौरान नवांकुर नाटय समूह के कलाकारों ने भी नाटक की शानदार प्रस्तुति दी।

इस दौरान राजेंद्र रावत राजू की स्मृति में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विमल नेगी,अंकिता ओझा, रघुवीर रावत, हुकुम टम्टा, नरेश नौडियाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story