ओलंपियन सर्वजोत सिंह ने बच्चों को दिए सफलता के टिप्स

WhatsApp Channel Join Now
ओलंपियन सर्वजोत सिंह ने बच्चों को दिए सफलता के टिप्स


ओलंपियन सर्वजोत सिंह ने बच्चों को दिए सफलता के टिप्स


हरिद्वार, 3 अगस्त (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले ओलंपियन सर्वजोत सिंह शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र में उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी बच्चों से मुलाकात की तथा उन्हें अपना लक्ष्य निधारित कर उसे प्राप्त करने के टिप्स बताये।

उन्होंने कहा कि आप जो कुछ भी करें, मन लगाकर एवं माइंड को सेट करके करें, निश्चय ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे।

देहरादून से अम्बाला जाते समय अपने परिजनों के साथ जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र में पहुंचने पर सर्वजोत सिंह का संस्था के अध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष ओ.पी.चौहान, सचिव सुखवीर सिंह कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने स्वागत किया।

इस मौके पर परमजीत सिंह वाइस प्रिंसिपल डी.पी.एस., आलोक शर्मा, कुलभूषण शर्मा, सतबीर मलिक सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story