सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी : सोनिका

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी : सोनिका
WhatsApp Channel Join Now
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी : सोनिका


देहरादून, 19 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई में 102 शिकायतें आईं। अधिकतर शिकायत भूमि संबंधी थी। इसके अलावा नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण, निजी भूमि पर बाहरी व्यक्तियों को बसाने, लंबे समय से सड़क न बनने, आर्थिक सहायता दिलाने, भरण-पोषण, जल निगम, जल संस्थान, एमडीडीए, पुलिस आदि विभागों से संबंधित शिकायत थी।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से देखें। लेखपाल की जांच आख्या देखने के साथ स्वयं भी मौके पर जाकर वस्तुस्थिति अवगत होते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित लेखपाल के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की जाएगी।

ग्राम सभा आंडवा विकास खंड चकराता के निवासियों की लंबे समय से सड़क की मांग पर जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण न होने की शिकायत पर अधि अभि लोक निर्माण विभाग चकराता को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं शहर में नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर पालिका मसूरी की ओर से मॉनिटरिंग गवर्नेंस सॉफ्टवेयर अपग्रेडिंग कार्याें का भुगतान न किए जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी मसूरी को कार्यवाही के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story