स्वतंत्रता दिवस पर टिहरी वन प्रभाग के अधिकारियाें काे सम्मानित किया गया
नई टिहरी, 16 अगस्त (हि.स.)। वन मुख्यालय देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर के 63 वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और वन पंचायत सरपंच और सदस्यों को उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसी क्रम में टिहरी वन प्रभाग की भिलंगना रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आशीष नौटियाल और चंबा ब्लॉक के जड़धार गांव के वन सरपंच राजेंद्र सिंह नेगी को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान वन संरक्षक (हॉफ) द्वारा दिया गया।
रेंज अधिकारी नौटियाल ने वन विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार, वनाग्नि रोकथाम, वन्य जीव संरक्षण, मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यून करने सहित कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने विभागीय योजनाओं से आम जनमानस को लाभान्वित करने में भी बेहतर प्रयास किया है। जिसके चलते उन्हें यह सम्मान दिया गया।
इसके अलावा जड़धार के वन सरपंच राजेंद्र सिंह नेगी गांव में वन संरक्षण की योजनाओं को धरातल पर उतारने में लगे हुए हैं। उनके गांव में मिश्रित प्रजाति के घन जंगल लहलहा रहा है।
दोनों लाेगाें को विभाग की ओर से स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस सम्मान के मिलने पर जनप्रतिनिधियों और विभागीय कर्मियों ने उन्हें बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल / सत्यवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।