गंगा घाट पर युवक ने बनाई आपत्तिजनक वीडियो,पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 19 अप्रैल (हि.स.)। इंस्टाग्राम पर लाईक और कमैन्ट पाने के लिए गंगा घाट पर एक युवक ने आपत्तिजनक बैनर लेकर वीडियो बनाई। वीडियो बनाने के बाद आरोपित ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर हरिद्वार पुलिस हरकत में आयी और घटना के चंद घंटों बाद ही आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

चौकी आने के बाद आरोपित ने अपने कृत्य पर पछतावा जताते हुए माफी मांगी और भविष्य में इस प्रकार के कृत्य न करने की बात कही। पुलिस ने आरोपित को चेतावनी देते हुए पुलिस एक्ट में उसका चालान कर दिया।

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक युवक हाथ में आपत्तिजनक भाषा में लिखा हुआ बैनर लेकर खड़ा है। वीडियो इंस्टाग्राम पर आदित्य सैनी नाम की आईडी से वायरल किया गया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपित युवक की तलाश में जुट गई। चंद घंटों में पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया। आरोपित की पहचान दीपक सैनी निवासी गली नं. 1 सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर के रूप में हुई है। आरोपित सुभाष घाट पर अपने पिता के साथ प्रसाद की दुकान चलाता है। पुलिस ने आरोपित का पुलिस एक्ट में चालन कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story