उत्तराखंड में ओबीसी को मिले 27 प्रतिशत आरक्षण: विजयसिंह पाल

उत्तराखंड में ओबीसी को मिले 27 प्रतिशत आरक्षण: विजयसिंह पाल
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड में ओबीसी को मिले 27 प्रतिशत आरक्षण: विजयसिंह पाल




हरिद्वार, 02 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह पाल ने उत्तराखंड सरकार से मांग की कि राज्य में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने हरिद्वार में बड़ी संख्या में ओबीसी निवासियों के मद्देनजर राजनीतिक दलों से हरिद्वार लोकसभा पर ओबीसी प्रत्याशी को ही टिकट दिए जाने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अंतर्गत मंडल आयोग की सिफारिशों के आधार पर ओबीसी को 27 प्रतिशत सरकारी योजनाओं में आरक्षण निश्चित किया गया है। परंतु राज्य के गठन के बाद ओबीसी आरक्षण मात्र 14 प्रतिशत ही दिया जा रहा है। उन्होंने ओबीसी समाज के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में ओबीसी भारी संख्या में निवास करते हैं, ऐसे में हरिद्वार लोकसभा सीट पर राजनीतिक दलों को ओबीसी को ही प्रत्याशी बनाना चाहिए।

उन्होंने कहा मूल निवासियों को मूल निवास प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया का सरलीकरण होना चाहिये। इस अवसर पर बुधसिंह कश्यप, आनंद प्रकाश, संजय राजपूत, चरण सिंह, अर्पणा कश्यप, महिमा कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story