नशा मुक्ति उत्तराखंड के‌‌ ‌लिए‌‌ शपथ दिलाई गई

WhatsApp Channel Join Now
नशा मुक्ति उत्तराखंड के‌‌ ‌लिए‌‌ शपथ दिलाई गई


ऋषिकेश, 16अगस्त (हि.स.) । पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ढालवाला, ऋषिकेश में छात्रों को नशा मुक्त उत्तराखंड और संस्कार युक्त उत्तराखंड बनाने के उद्देश्य से शपथ दिलाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शुक्रवार ‌काे आयोजित शपथ कार्यक्रम के दौरान कहा कि वर्तमान समय में युवा वर्ग मादक पदार्थ की ओर तेजी सेआकर्षित हाे रहा है, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास बाधित हो रहा है। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए यह शपथ आवश्यक है।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजय बडाेनी ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन वर्तमान समय में गंभीर समस्या है और युवा वर्ग अवसाद की स्थिति में शीघ्र इसकी ओर अग्रसर हो जाता है। इसलिए समाज में जन जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति खुद को शिक्षित रखें, तनाव से निपटने के स्वस्थ तरीके सीखें, परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित रखें, अपने दोस्तों को ध्यान से चुने, एक स्वस्थ जीवन शैली विकसित करें।

इस अवसर पर शपथ कार्यक्रम विद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र किशोर गौड़, दिनेश चंद्र सकलानी, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, आशीष चौहान, बिशन सिंह नेगी, दिवि शंकर नैथानी, नरेश पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद चमोली, विपिन डोभाल, शैलेंद्र कंडारी, लकी जोशी विनोद कठैत, कीर्ति दत्त नौटियाल, कुलदीप सजवान, विक्रमादेवी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story