उत्तराखंड को ड्रग्स मुक्त प्रदेश बनाने के लिए नशामुक्ति की दिलाई शपथ
हरिद्वार, 14 अगस्त (हि.स.)। आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में बुधवार काे नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक-अध्यापिकाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड को ड्रग्स मुक्त प्रदेश बनाना है। इसके लिए हम सभी को मिल-जुलकर प्रयास करने होंगे। जो नशे की प्रवृत्ति में पड़ गए हैं, उन्हें प्यार से समझाकर मुख्यधारा में जोड़ना है। राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट की प्राचार्य डाॅ. प्रीति कुमारी ने कहा कि नशे का हमारे मस्तिष्क और शरीर दोनों पर प्रभाव पड़ता है। ऐसे में युवा साथियों को सृजनात्मक कार्यों में लगाना है और उत्तराखंड को नशामुक्त प्रदेश बनाना है। इस दाैरान सतीश शास्त्री, विकास यादव, अजय यादव, अनुपमा चौहान, शाहिद आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।