एनएसयूआई के नगर एवं ब्लॉक अध्यक्षों की हुई नियुक्ति

एनएसयूआई के नगर एवं ब्लॉक अध्यक्षों की हुई नियुक्ति
WhatsApp Channel Join Now
एनएसयूआई के नगर एवं ब्लॉक अध्यक्षों की हुई नियुक्ति


नैनीताल, 22 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी की छात्र ईकाई एनएसयूआई यानी नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने नैनीताल जनपद के विभिन्न नगर एवं ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। संगठन के जिलाध्यक्ष शार्दूल नेगी ने प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष लाकड़ा एवं प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के अनुमोदन के पश्चात नैनीताल नगर अध्यक्ष के पद पर अयारपाटा निवासी डीएसबी परिसर के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र आयुष आर्य को नियुक्त किया है। इसी तरह सूरज बोरा को भीमताल व चेतन पंत को रामनगर नगर तथा केवल सिंह को रामनगर, तनुज टम्टा को मालधन एवं अभिषेक आर्य को बेतालघाट ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

उनके इस मनोनयन पर पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल, पूर्व विधायक संजीव आर्य, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल, पीसीसी सदस्य सतीश नैनवाल सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story