छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित न होने के विरोध में एनएसयूआई ने फूंका कुलपति का पुतला
गोपेश्वर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित न किए जाने के विरोध में मंगलवार को भारतीय राष्ट्र छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने महाविद्यालय के गेट पर कुलपति का पुतला दहन किया और अविलंब छात्रसंघ चुनावों की तिथि घोषित करने की मांग की। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा।
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सुधांशु बिष्ट, नगर अध्यक्ष किशन सिंह ने कहा कि नए शिक्षा सत्र को शुरू हुए चार माह का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की ओर से छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई है। जबकि अन्य विश्वविद्यालयों से संबंद्ध महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की ओर से छात्रसंघ चुनाव की तिथियों की घोषणा नहीं की जाती है तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान अतुल राणा, नितिन नेगी, सौरभ, सुमित, शुभंम सिंह आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।