राजकीय पॉलीटेक्निक के एनएसएस स्वयं सेवकों ने 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान के तहत निकाली रैली
नैनीताल, 03 मार्च (हि.स.)। नगर के राजकीय पालीटेक्निक के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ का 7 दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया है।
इसके समापन अवसर पर रविवार को अंतिम दिन स्वयंसेवियों ने नगर में ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान के तहत रैली निकाली और नगरवासियों को राष्ट्र हित के लिए वोट देकर सही प्रतिनिधि चुनने के लिए जागरूक किया। साथ ही ‘स्वच्छ भारत मिशन’ अभियान के तहत स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
इससे पूर्व दिन की शुरुआत लक्ष्य गीत के साथ हुई। आगे बौद्धिक सत्र मे स्वयंसेवियों ने शिविर के अपने अनुभव सांझा किए तथा जनसमुदाय के हित से जुड़े कार्यक्रमों मे अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का संकल्प व्यक्त किया। शिविर में राजनीश भूटानी ने स्वयंसेवियों को आगामी वर्षो मे नवाचार कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन नीरज वर्मा, रंजना रावत व कविता नेगी ने किया। रैली में 150 स्वयंसेवियो के साथ बद्री, राधिका तथा दीप शंकर आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।