स्पर्श गंगा दिवस पर एनएसएस ने निकाली जनजागरण रैली
गोपेश्वर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवियों ने रविवार को स्पर्श गंगा दिवस के मौके पर जनजागरण रैली निकाल कर अलकनंदा और पिंडर नदी के संगम स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया।
स्पर्श गंगा दिवस पर स्वयं सेवियों ने गंगा सहित अन्य सहायक नदियों और जल स्रोतों को स्वच्छ रखने का सामूहिक संकल्प लिया गया। प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को महाविद्यालय परिसर से रवाना करते हुए कहा कि नदियां ही प्राणदायिनी हैं। इनकी निर्मलता को अक्षुण्ण रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।
रैली में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के हाथों में नारे लिखे तख्तियों को लेकर लोगों को गंगा को स्वच्छ बनाये रखने का आह्वान किया। रैली में सम्मिलित स्वयंसेवी अलकनंदा तट स्वच्छता अभियान चलाया।
रैली का नेतृत्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्रावती टम्टा, कार्यक्रम अधिकारी डा.हिना नौटियाल, डा.चंद्रमोहन जनस्वाण ने किया गया। इस मौके पर डा.दिगम्बर राणा, डा.वीआर अन्थवाल, स्वयंसेवी राहुल, सलोनी, सावन, अजय, अमित, अंशुल आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।