समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनाता है एनएसएस:जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनाता है एनएसएस:जिलाधिकारी


एनएसएस के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवियों को जिलाधिकारी ने बांटे प्रमाण पत्र

नई टिहरी, 26 सितंबर (हि.स.)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाही थौल टिहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि एनएसएस के क्रिया कलाप व्यक्ति को समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनाने का काम करते हैं।

गुरुवार को एसआरटी परिसर में एनएसएस के स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मूयर दीक्षित व परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई ने किया। जिसके बाद छात्रों ने एनएसएस के स्थापना दिवस पर जमकर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

जिलाधिकारी दीक्षित ने अपने संबोधन में आगे कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना रचनात्मक, सृजनात्मक के साथ समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है। प्रत्येक छात्र को राष्ट्रहित में काम करते हुए अपना मूल्यांकन स्वयं करना चाहिए। एसआरटी परिसर के स्टाफ से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों को देने की अपील।

एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो एबी थपलियाल तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी डा अर्पणा सिंह ने परिसर के एनएनएस के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर, राज्य स्तर पर, जनपद स्तर पर और विभिन्न कार्यक्रमों में जो प्रतिभागकर उल्लेखनीय कार्य किये, उसका विस्तृत विवरण प्रस्तुत कर बताया कि आने वाले आगामी समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना की परिसर में तीन यूनिट स्थापित हो जायेंगी।

परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई ने जिलाधिकारी को इस अवसर पर परिसर की विभिन्न कठिनाइयों ,परिसर का सीमांकन, परिसर की भूमि भवन परिसर के नाम , मुख्यमंत्री घोषणा में निर्माणादिन मिनी खेल स्टेडियम तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले एनएसएस के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

इस मौके पर प्रो आरसी रमोला, प्रो डीएस बागड़ी, प्रो एमएस नेगी, प्रो सुबोध कुमार, प्रो एसके शर्मा, डा शंकर लाल, डा हंसराज विष्ट, डा एसके चर्तुवेदी, डा अभिषेक, डा आराधना, डा डंगवाल आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story