एनएसएस इकाई की छात्राओं ने निकाली नशा मुक्ति के लिए जागरूकता रैली

एनएसएस इकाई की छात्राओं ने निकाली नशा मुक्ति के लिए जागरूकता रैली
WhatsApp Channel Join Now
एनएसएस इकाई की छात्राओं ने निकाली नशा मुक्ति के लिए जागरूकता रैली




ऋषिकेश, 10 जनवरी (हि.स.)। हरि चंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की एनएसएस इकाई की छात्राओं ने अपने साप्ताहिक शिविर के दूसरे दिन नशा मुक्त भारत का संदेश देते हुए जागरूकता रैली निकाली।

बुधवार को आयोजित रैली में स्वयं सेवी छात्राओं ने लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की।एनएसएस प्रभारी ममता गुप्ता ने इससे पूर्व शिविरार्थी छात्राओं को नशा मुक्ति के लिए सक्रियता के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई।उन्होंने कहा कि जो लोग नशा बेचने का काम करते हैं, वह समाज के दुश्मन है।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश के विकास में बड़ी भूमिका अदा करती है। अगर युवा ही नशे की गर्त में चले जाएंगे तो देश की तरक्की में बाधा बन जाएंगे। नशा मुक्त भारत अभियान में हर व्यक्ति को योगदान देते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए।इस दौरान खेल शिक्षिका मोनिका, विनिता, मंजू गिरी आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story