‘साइबर अपराध और नशा मुक्ति’ विषय पर आयोजित हुआ एनएसएस का स्थापना दिवस

WhatsApp Channel Join Now
‘साइबर अपराध और नशा मुक्ति’ विषय पर आयोजित हुआ एनएसएस का स्थापना दिवस


नैनीताल, 24 सितंबर (हि.स.)। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस को ‘साइबर अपराध और नशा मुक्ति’ विषय पर कायर्क्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस के लक्ष्य गीत ‘उठे समाज के लिए उठे’ के साथ हुई। इसके बाद साइबर अपराध पर आधारित एक नृत्य-नाटिका का मंचन किया गया।

मुख्य अतिथि ज्योलीकोट के चौकी प्रभाी अविनाश मौर्य ने कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है। इन समस्याओं से निपटने के लिए जागरूकता और सतर्कता आवश्यक है।

एनसीसी के प्रभारी रजत कुमार सिंह ने कहा कि समाज में बढ़ते नशाखोरी और साइबर अपराध से लड़ने के लिए जागरूकता फैलाना ही सबसे महत्वपूर्ण और प्रभावी उपाय है। अध्यक्षता विद्यालय के शैक्षिक प्रभारी उमेश शर्मा ने की।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story