सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस

WhatsApp Channel Join Now
सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस


हरिद्वार, 24 सितंबर (हि.स.)। बीएचईएल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में एनएसएस स्वयंसेवियों की की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। एनएसएस की स्थापना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शताब्दी वर्ष 1969 में 24 सितंबर को हुई थी।

कार्यक्रम अधिकारी दीपक धीमान ने स्वयं सेवियों के कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एनएसएस का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक सेवा के ज़रिए अपने व्यक्तित्व का विकास करने का मौका देना है। प्रत्येक एनएसएस स्वयंसेवी को कम से कम 120 घंटे समाज सेवा कार्य करना होता है। दो साल में 240 घंटे का समाज सेवा कार्य पूरा करने पर छात्रों को उनके शैक्षिक संस्थान से प्रमाण पत्र दिया जाता है।

एनएसएस के ज़रिए सरकार की कई सामुदायिक सेवा गतिविधियों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मौका मिलता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवी निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियां केवल कागजों पर ही नहीं बल्कि व्यावहारिक रूप से भी जीवन में आनी चाहिए। इस बार सभी कार्यक्रमों की मुख्य थीम पर्यावरण में स्वच्छता का प्रभाव रहेगी।

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के बाद सभी स्वयंसेवियों ने विद्यालय में सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। कार्यक्रम में अमित कुमार, प्रवीण कुमार, रुद्र प्रताप शास्त्री, मनीष खाली आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story