अब ईवीएम खुलने का इंतजार, किसके सिर सजेगा जीत का ताज
- लोकसभा चुनाव के लिए मतदान आखिरी चरण में, मतगणना की तैयारी तेज
- उत्तराखंड के पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में गत 19 अप्रैल को हुआ था मतदान
देहरादून, 01 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान आखिरी चरण में है। ऐसे में अब मतगणना को लेकर तैयारी तेज हो गई है। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए पहले चरण में गत 19 अप्रैल को कुल 57.24 प्रतिशत मतदान हुआ था और करीब डेढ़ माह से उत्तराखंड के कुल 55 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद है। हालांकि किसके सिर ताज सजेगा यह तो चार जून को नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा।
दिन-ब-दिन बढ़ती गर्मी के साथ सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है। ऐसे में जहां मतदाताओं को ईवीएम खुलने का इंतजार है तो वहीं राजनैतिक दल भी निगाह गड़ाए बैठे हैं। हालांकि अब इंतजार की घड़ी नजदीक आ चुकी है। तीन दिन बाद चार जून को मतगणना होगी। वहीं चुनाव आयोग भी मतगणना की तैयारियों को लेकर अलर्ट मोड पर है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने पोस्टल बैलेट गणना कक्षों से लेकर मतगणना स्थल तक समुचित व्यवस्थाओं को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए हैं।
मतगणना स्थल पर अभिकर्ताओं को सुबह सात बजे तक पंहुचना अनिवार्य
मतगणना के लिए नियुक्त किए जाने वाले राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, उम्मीदवारों व अभिकर्ताओं को निर्धारित प्रारूप फार्म-18 पर आवेदन करना होगा। इसके साथ फोटो एवं पहचान पत्र-आईडी सलंग्न किया जाना आवश्यक है। मतगणना स्थल पर अभिकर्ताओं को सुबह सात बजे तक पंहुचना अनिवार्य है। मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। अभिकर्ता मतगणना की गोपनीयता बनाए रखेंगे।
मतगणना केंद्र पर विधानसभावार स्थापित होंगी 14-14 टेबल, लगेगी 838 कार्मिकों की ड्यूटी
जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया कि मतगणना केंद्र पर प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल स्थापित होंगी। मतगणना के लिए 838 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसमें ईवीएम मतगणना कार्मिक 550, पोस्टल बैलेट कार्मिक 192 तथा ईटीबीपीएस कार्मिक 96 तैनात रहेंगे। नोडल मीडिया मतगणना स्थल पर स्थापित मीडिया सेंटर में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
सुरक्षा और निगरानी से लेकर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऑनलाइन एंकोर डाटा फीडिंग की व्यवस्था, इंटरनेट के लिए लीज लाइन, कंट्रोल रूम की स्थापना, सीसीटीवी, ईटीपीबी गणना के लिए कम्प्यूटर व अन्य उपकरण, ईटीपीबी के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था, मतगणना कार्मिकों के लिए पास, मतगणना केंद्र पर दूरभाष और मीडिया सेंटर की स्थापना, मतगणना उपरांत ईवीएम के संग्रहण की व्यवस्था, मैनुअल ऑन ईवीएम एवं आयोग के निर्देशानुसार गोदाम में कक्षों का निर्धारण करने को कहा है।
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी वोटों की गिनती
अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था व राज्य पुलिस नोडल अधिकारी निर्वाचन उत्तराखंड एपी अंशुमान ने कहा कि त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में वोटों की गिनती होगी। सीसीटीवी कैमरे से संपूर्ण मतगणना परिसर की निगरानी की जाएगी। बिना पास के परिसर में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वाहन पार्किंग व्यवस्था 100 मीटर परिधि के बाहर होगी। मतगणना समाप्ति के बाद विजय जुलूस का रूट निर्धारित कर उचित पुलिस बल नियुक्त किया जाएगा। समस्त जनपद प्रभारी मतगणना स्थल का स्वयं भ्रमण करेंगे। भीड़ नियंत्रण के लिए प्लानिंग तैयार कर मतगणना सकुशल संपन्न कराई जाएगी।
उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों का मतदान प्रतिशत
सबसे अधिक मतदाताओं वाली हरिद्वार लोकसभा सीट इस बार मतदान में अव्वल साबित हुई है। इस लोकसभा में सर्वाधिक 63.53 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 62.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। पर्वतीय सीटों में टिहरी में सर्वाधिक 53.76 प्रतिशत, गढ़वाल में 52.42 प्रतिशत और अल्मोड़ा में सबसे कम 48.82 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।