अब पहाड़ पर भी सफर होगा आसान, पर्यटन के साथ उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था भरेगी उड़ान
- हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए 22 फरवरी से हेली सेवा
देहरादून, 16 फरवरी (हि.स.)। अब उत्तराखंड में पहाड़ का सफर आसान होने वाला है। हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए 22 फरवरी से हेली सेवा प्रारंभ होने से पर्यटन के साथ अब उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था भी उड़ान भरेगी। हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले लोगों की राह आसान होगी। साथ ही पर्यटक रोमांच के साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को भी नजदीक से जान सकेंगे।
उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत को हेली सेवा से जोड़ा जा रहा है। हल्द्वानी से तीनों जगहों के लिए नियमित हेली सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए गत 19 जनवरी को गौलापार हेलीपैड से हेली सेवा के लिए ट्रायल किया गया था। ट्रायल सफल होने पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की अनुमति मिल गई है। अब यह सेवा 22 फरवरी से प्रारंभ होगी। हेली सेवा सुचारू करने के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है। यह हेली सेवा देश-दुनिया के पर्यटकों को लुभाएगी।
प्रतिदिन दो चक्कर लगाएगा सात सीटर हेलीकॉप्टर
सात सीटर हेलीकॉप्टर हल्द्वानी से हर दिन दो बार उड़ान भरेंगे, जिनकी वापसी भी उसी दिन होगी। फिलहाल एक हेलीकॉप्टर हल्द्वानी में ही रहेगा। हेलीपैड पर दो पायलट और चार इंजीनियर तैनात रहेंगे। अधिकारियों के मुताबिक हेलीकॉप्टर सेवा की जल्द टाइमिंग और अन्य अपडेट वेबसाइट पर लोड कर दिए जाएंगे।
इतना होगा किराया
उप जिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने बताया कि चंपावत के लिए प्रति व्यक्ति किराया 2500 रुपये, पिथौरागढ़ के लिए 3000 और मुनस्यारी के लिए 3500 रुपये प्रति व्यक्ति किराया प्रस्तावित है।
कैलाश मानसरोवर में भक्तों की होगी वृद्धि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे के बाद से सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से पिथौरागढ़ से विश्व प्रसिद्ध भगवान शिव की स्थली कैलाश मानसरोवर के दर्शन करने वाले भक्तों में भी वृद्धि होगी।
मसूरी में भी शुरू होगी हेली सेवा
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मसूरी के सर जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र का दौरा किया था। इसी बीच उन्होंने देहरादून गढ़ी कैंट से मसूरी हेली सेवा जल्द शुरू होने की बात कही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।