अब लोकसभा चुनाव खत्म होते तक नया मतदाता बनने की मुराद नहीं होगी पूरी, जानें वजह

अब लोकसभा चुनाव खत्म होते तक नया मतदाता बनने की मुराद नहीं होगी पूरी, जानें वजह
WhatsApp Channel Join Now
अब लोकसभा चुनाव खत्म होते तक नया मतदाता बनने की मुराद नहीं होगी पूरी, जानें वजह


देहरादून, 21 मार्च (हि.स.)। अब चुनाव नतीजों तक कोई भी नया मतदाता नहीं बनेगा। वोटर आईडी बनवाने के लिए अब जो भी आवेदन करेंगे, आचार संहिता खत्म होने के बाद ही उनके वोट बनेंगे। नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक जिन्होंने वोट बनवाने या मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए आवेदन किया होगा और वह निर्वाचन कार्यालय के सॉफ्टवेयर में आ गया होगा, केवल वही लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे।

दरअसल, नियमानुसार नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक मतदाता बनने का अवसर दिया जाता है। चूंकि राज्य में 27 को नामांकन की अंतिम तिथि है, इसलिए 17 मार्च तक ही ये मौका था। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल के अनुसार अब जो भी नया मतदाता बनने के लिए आवेदन करेंगे, उनकी प्रक्रिया सॉफ्टवेयर में आगे नहीं बढ़ पाएगी। सात जून को आचार संहिता खत्म होने के बाद ही उनका वोट बन सकेगा। हां, 17 से पहले जिनके आवेदन प्रॉसेस में आ चुके हैं, उनका वोट बनेगा और वह इस लोकसभा चुनाव में मतदान भी कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story