अब पोखरी मेला 23 नवम्बर से होगा, व्यापारियों के साथ बनी सहमति
गोपेश्वर, 02 नवम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी में आयोजित होने वाला सात दिवसीय हिमवंत कवि चंद्रकुंवर सिंह बत्र्वाल की स्मृति में लगने वाला औद्योगिक, पर्यटन विकास मेला 23 नवम्बर से शुरू होगा। जिसको लेकर व्यापारियों के साथ नगर पंचायत की ओर से की गई बैठक के बाद गतिरोध समाप्त हो गया है।
गौरतलब है कि पोखरी में सात दिवसीय मेला छह नवम्बर से शुरू किये जाने की बात नगर पंचायत पोखरी की ओर से की जा रही थी, लेकिन व्यापारियों की ओर से इसका यह कह कर विरोध किया जा रहा था कि दीपावली का त्योहार आने वाला है ऐसे में उनके व्यापार पर इस मेले का विपरीत प्रभाव पड़ेगा तथा व्यापारियों को इससे काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। गत दिवस उपजिलाधिकारी पोखरी की ओर से भी व्यापारियों और नगर पंचायत के साथ बैठक की गई। उसमें भी किसी प्रकार को कोई निष्र्कष नहीं निकल पाया था। ऐसे में मेले को लेकर संशय बना हुआ था।
आज नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने व्यापारियों के साथ बैठक कर उनसे बातचीत कर यह निर्णय लिया गया कि व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मेले को 23 से 29 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। ताकि व्यापारियों का किसी प्रकार से नुकसान न हो। बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, विष्णु चमोला, संतोष चैधरी, जितेन्द्र सती, महिन्द्र पन्त आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।