मौन पालन बॉक्स में अब मिलेगी 750 रुपये की सरकारी सहायता

WhatsApp Channel Join Now
मौन पालन बॉक्स में अब मिलेगी 750 रुपये की सरकारी सहायता


देहरादून, 11 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार ने मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहन देने और भूमिहीन किसानों व नवयुवकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मधुमक्खी पालन योजना के तहत पर-परागण के लिए दी जाने वाली सहायता को 350 रुपये प्रति मौनबॉक्स से बढ़ाकर 750 रुपये प्रति मौन बॉक्स कर दिया गया है।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने फैसले के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन केवल शहद उत्पादन का साधन नहीं, बल्कि यह कृषि क्षेत्र में पर-परागण की प्रक्रिया को बढ़ाकर फसलों की उत्पादकता में वृद्धि करने का एक महत्वपूर्ण जरिया भी है। विशेष रूप से सेब और लीची जैसी फसलों में मधुमक्खियों की उपस्थिति से अधिक पैदावार मिलती है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने से उत्तराखंड के कृषि और बागवानी क्षेत्र को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और कृषकों की आर्थिक स्थिति सुधारने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने और फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। मधुमक्खी पालन से किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी, स्वरोजगार के नए अवसर खुलेंगे और राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story