लोकसभा चुनाव : उत्तराखंड की पांचों सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन गढ़वाल से लिए गए दो नामांकन पत्र

लोकसभा चुनाव : उत्तराखंड की पांचों सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन गढ़वाल से लिए गए दो नामांकन पत्र
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : उत्तराखंड की पांचों सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन गढ़वाल से लिए गए दो नामांकन पत्र


- सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) व निर्दलीय ने गढ़वाल से लिया नामांकन पत्र

- सार्वजनिक अवकाश छोड़ 27 मार्च तक सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया

देहरादून, 20 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले दिन गढ़वाल से दो नामांकन पत्र लिए गए। पहला नामांकन पत्र सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) की उम्मीदवार रेशमा पंवार के लिए संदीप कुमार ने तो दूसरा नामांकन पत्र निर्दलीय उम्मीदवार सोनू कुमार ने स्वयं लिया। हालांकि किसी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा नहीं कराए।

रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि पहले दिन दो नामांकन लिए गए। अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र लिए गए। किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा नहीं कराए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार उम्मीदवार आनलाइन भी नामांकन कर सकते हैं। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव पहले चरण में 19 अप्रैल को होने हैं। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सार्वजनिक अवकाश दिवस को छोड़ शेष सभी दिवस पर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी।

नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च-

उम्मीदवारों की ओर से उपलब्ध कराए जाने वाले दस्तावेजों की एक सूची बनाई गई है। इसमें फार्म ए, फार्म बी, शपथ-पत्र, प्रतिभूति जमा करने का प्रमाण शामिल हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि सभी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में आरओ मुख्यालय में नामांकन के लिए पब्लिक नोटिस चस्पा कर दिया गया है। नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च है। जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च है।

तीन से अधिक वाहन लाने की अनुमति नहीं-

नामांकन के दौरान आरओ मुख्यालय के 100 मीटर की परिधि में तीन से अधिक वाहनों को लाने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक आरओ मुख्यालय में सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है।

इन लोकसभा सीट के लिए यहां हो रहा नामांकन-

गढ़वाल संसदीय सीट के लिए नामांकन पौड़ी, टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट के लिए देहरादून, हरिद्वार संसदीय सीट के लिए हरिद्वार, अल्मोड़ा संसदीय सीट के लिए अल्मोड़ा और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर के लिए नामांकन रुद्रपुर में किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story