उत्तराखंड में बारिश से अभी राहत नहीं, 16 अगस्त तक बरसेंगे मेघ

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड में बारिश से अभी राहत नहीं, 16 अगस्त तक बरसेंगे मेघ


देहरादून, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। इससे कहीं भूस्खलन तो कहीं बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। सबसे अधिक परेशानी तो राष्ट्रीय राजमार्गों पर है। वहीं चारधाम यात्रा मार्ग पर भी तीर्थयात्री मुश्किलें झेल रहे हैं। इधर, मौसम विभाग ने प्रदेश भर में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने 16 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गर्जन के आकाशीय बिजली भी चमकने की संभावना है।

मौसम के कहर से राज्य के कई जिलों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की सलाह दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story